हैलो दोस्तो कैसे है मेरा नाम हैं कमलेश सबसे पहले हम आप को पर्सनल धन्यवाद देते है
चलिये दोस्तो Gmail Account Create करना बताते हैं बहुत ही आसान हैं
सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र को ओपेन करना होगा उसके लिए आपके पास क्रोमे ब्राउज़र या यूसी ब्राउज़र होना जरूरी है यानि आपके पास गूगल पर जाने का कोई ब्राउज़र होना चाहिए ।
अब आप Google पर सर्च करें Gmail....
कुछ इस प्रकार Interface खुलेगा इमेज के जरिये जाने ।
इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे Gmail Create Account पर जा सकते है । click link
Create an account
Show image
इसके बाद
सबसे पहले first name इसके बाद last name फिर एक username चयन कीजिए जो आपका email ID होगा आप अपने नाम से बना सकते है
लेकिन उसके आगे कुछ अंक लगाने होंगे जिस पर कोई ईमेल आईडी ना बना हो जब आप उस user name के स्थान पर टाइप करेंगे तो Google Search इंजन खुद बताएगा की कौन से username से email ID बना हैं
इसके बाद अपना एक सीक्रेट Password लगाये । password Alphabet and Numeric मे हो तो आपका password ज्यादा सुरच्छित रहेगा
Note-(अपने email ID का पासवर्ड किसी के साथ शेयर या साझा ना करे और किसी को अपने ईमेल आईडी पे और मोबाइल नंबर पर आए हुये ओटीपी OTP को किसी को ना बताए । )
इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे
Follow Image
STEP-4 |
सबसे ऊपर अपना मोबाइल नंबर डाले इसके बाद हरे रंग का जो बॉक्स देख रहे है उसमे आप चाहे विस्वसनीय के दोस्त या फैमिली के ईमेल एड्रैस डाल सकते है
इसका फायदा यह होगा की अगर बाई चांस आप ईमेल एड्रैस का पासवर्ड भूल गए है या फिर आपका मोबाइल खो गया तो आप उस ईमेल आईडी के जरिये सारे के सारे डाटा को Recovery केर सकते है ।
इसके बाद अपना जन्मतिथि डाले फिर Gender चयन करे (male या female)
अब Next पर क्लिक करे ।
STEP-5 |
अब आप अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर डाले इसके बाद Send पर क्लिक कर दे ।
STEP-6 |
अगला Step आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी गया होगा अब उस कोड को G----- के बाद डाल दे इसके बाद Verify बटन पर क्लिक कर दे ।
STEP-7 |
अगला Step इस पिक्चर मे अगर आप skip करना चाहे तो कर सकते है अन्यथा Yes, I' m in पर क्लिक करें
STEP-8 |
अगला Step Scroll bar को Drag करके नीचे की तरफ खिचें उसके बाद I Agree to पर क्लिक करे ।
STEP-9 |
अगला Step अगर आप अपना ईमेल आईडी देखना चाहते है तो अब इस इमेज मे दिये गए जीमेल के लोगो पर क्लिक कर के देख सकते है नहीं तो दायें साइड ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर के आइकॉन होगा उस पर क्लिक कर के देख सकते है । और अपने ईमेल आईडी पर इमेज लगाना चाहते है तो इस बॉक्स पर क्लिक कर के एक छोटा सा साइज़ ले कर अपलोड कर सकते है
अब आपका email ID बन कर तैयार हो गया है मुझे आशा है की अब आप पूरी तरहा से ईमेल आईडी बनाना सीख चुके होंगे । अगर आप को इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट ज्यादा - से ज्यादा Share करें और like -comment
- Watching for video
good
जवाब देंहटाएंbahut Nadiya sir
जवाब देंहटाएं