कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
स्मार्टफोन , लैपटॉप जैसे डिवाइस के स्क्रीन के यूजर इंटरफेस का फोटो लेना screenshot कहलाता है जो लोग कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए स्क्रीनशॉट एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है स्क्रीनशॉट के द्वारा बहुत सारे समस्याओं का समाधान हो जाता है
स्क्रीन शॉट का क्या उपयोग है-
मान लीजिए आपके कंप्यूटर में कोई आ गया या किसी तरह की कोई परेशानी हो गई या फिर आप अपने कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे हैं और उसको पूरा कैसे करें और आपके समझ में नहीं आ रहा है तो आप इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने किसी दोस्त या कंप्यूटर के जानकार को भेज सकते हैं जिसको देखकर सामने वाला इंसान आपके समस्या का समाधान बता सकता है
स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले-
मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के कई तरीके हैं कई मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक वर्चुअल बटन होता है आप स्क्रीन के ड्राफ्ट मेनू में देख सकते हैं कई दूसरे मोबाइल में पावर बटन और वॉल्यूम बटन को एक साथ दबा के स्क्रीनशॉट लिया जाता है
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें-
विंडो कंप्यूटर में प्रिंट स्क्रीन बटन होता है दबाकर आप पूरे स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं प्रिंट स्क्रीन बटन कंप्यूटर कीबोर्ड में दाहिने तरफ सबसे ऊपर होता है
स्क्रीनशॉट अकेली बाद आपको अपने कंप्यूटर में करना होगा पेंट ओपन करने के लिए पहले स्टार्ट बटन को दबाए बाद ऑल प्रोग्राम्स और फिर accessories अब आपको पेंट का विकल्प नजर आएगा क्लिक कर दें या फिर आप डेस्कटॉप पर ही माउस के राइट बटन को क्लिक करके open with option पर जाकर पेंट ऑप्शन को क्लिक करें.
जब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पेंट सॉफ्टवेयर ओपन हो जाए तो उसमें ctrl+v एक साथ दबा दें यानी कि paste कर दे अब आपने प्रिंट स्क्रीन बटन दबा के जो स्क्रीनशॉट लिया था
नजर आने लगेगा आप चाहे तो पूरे स्क्रीनशॉट को सेव कर सकते हैं और अगर आप किसी खास हिस्से को सेव करना चाहते हैं तो उसको अपने हिसाब से कट करके सेव कर ले
- हमें आशा है कि यह पोस्ट आपको काफी मदद मिली होगी इसी तरह से हमारे वेबसाइट से जुड़े रहेंगे और अच्छे-अच्छे जानकारी को प्राप्त कीजिए मैं आप लोगों के लिए नई नई टेक्निक को लाता हूं
- धन्यवाद