रैम क्या है इसके प्रकार और प्रयोग क्या-क्या है
क्या आप जानते हैं रैम क्या है तो आप बहुत बार यह शब्द सुने ही होंगे आप जब भी कोई मोबाइल और कंप्यूटर खरीदने जाते हो तब यह आप जरूर पूछते हो कि रैम कितना जीबी का है कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि अगर ज्यादा रहेम होगा तो मोबाइल हैंग नहीं होगा स्लो नहीं होगा क्या यह सच है इसके बारे में भी आज हम जानेंगे
कुछ तो यह भी मानते हैं कि हम हमेशा खाली रहेगा तो मोबाइल स्पीड चलेगा और एक सवाल आता है कि राम का काम क्या है इसका भी जवाब आपको मिलेगा इसके साथ और कुछ बातें प्राइमरी मेमोरी के बारे में भी बात करेंगे तो चलिए जानते हैं हम किसे कहते हैं
मेमोरी क्या है और कितने प्रकार के होते हैं
तो जैसे हम जो भी कुछ काम करना रहता है उस काम को हम एक जगह में स्टोर करके रख रखते जिससे जैसे वह हमें याद आते रहे और जगह का नाम दिमाग है ऐसे ही कंप्यूटर के अंदर बहुत मेमोरी रहती जिसको स्टोरेज भी बोला जाता है कंप्यूटर के मेमोरी एक जगह है जहां पर हम डाटा और इंटरेक्शन को स्टोर करके रखते हैं जिनको हम जब चाहे तब निकाल सके उस मेमोरी से डाटा को
तो कंप्यूटर को कैसे पता चलता है कि कौन सा डाटा और इंटरेक्शन कहां पर रखा गया है तो इसके लिए वह कंप्यूटर मेमोरी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया है और इस हिस्से का साइज समान होता है इन हिस्सों को सेल बोला जाता है
हर एक सेल का पता रहता है जिसको मेमोरी एड्रेस बोला जाता है और मेमोरी एड्रेस मतलब सेल का पता कंप्यूटर के जरिए डाटा कहां छुपा हुआ है उसको ढूंढता है डाटा जैसे कि आपका मोबाइल नंबर MP3 वीडियो फाइल यह सब एक-एक दिल में रहते हैं एड्रेस से शुरू होता है जिसने हिस्सों में सेल को भाग्य भाग किया जाता है इतने में एक काम इसका आखिरी एड्रेस होता है जैसे उदाहरण ले लो 5 केवी का मेमोरी है और उसका एक्सएल साइज एक बाइट है तो मेमोरी के 5x1024 cell होते हैं मतलब कांचे बनेंगे और इतने 5120 एड्रेस होंगे
वैसे कंप्यूटर में मेमोरी मुख्य रूप से 3 तरह के होते हैं वही उन सब के अलग-अलग काम और खासियत भी है
प्राइमरी मेमोरी
सेकंड मेमोरी
कैच मेमोरी
लेकिन मैं इस लेख में प्राइमरी मेमोरी के बारे में बात करूंगा
प्राइमरी मेमोरी क्या है
इस मेमोरी को मेन मेमोरी भी बोला जाता है यह मेमोरी वही डांटा और इंटरेक्शन रखती है जिस डाटा को कंप्यूटर अभी इस्तेमाल करता है इस मेमोरी का स्पेस सीमित रहता है इसमें डाटा तब तक रहता है जब तक पावर मतलब इलेक्ट्रिसिटी रहता है जब पावर बंद डाटा गायब
यह सेमीकंडक्टर से बनी है इनकी रफ्तार कम होती है रजिस्टर की तुलना में कंप्यूटर के अंदर जो भी डाटा और इंटरेक्शन रहता है वह इस मेन मेमोरी में प्रोसेस होता है इसके 2 कैटेगरी है पहला
राम
रोम
रैम क्या है
राम का फुल फॉर्म है रेंडम एक्सेस मेमोरी इसको डायरेक्ट एक्सेस मेमोरी भी बोला जाता है यह मेमोरी ज्यादा तौर पर कंप्यूटर में कम साइज में रहती है सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में या कम होती है जैसे मोबाइल में 1GB 2GB 3GB 4GB 8GB तक होती है
वीडियो coming soon...
तो अगला सवाल आता है राम का काम क्या है जब भी आप अपने मोबाइल को चलाते हो तो उसमें गेम खेलते हो बहुत सारे एप्लीकेशन चलाते हो एडिट बगैरा करते हो इन सब के लिए मोबाइल को स्पीच चाहिए और यह स्पेस रहने से आता है
और एक आसान सा उदाहरण ले कर बताता हूं आपको जब आप क्रिकेट खेलते हो तो वह घर में जाकर तो नहीं खेलते उसके लिए तो ज्यादा जगह चाहिए जैसे कि प्लेग्राउंड या फिर गली में तो ऐसे ही आप जब भी मोबाइल में दिनभर कुछ भी काम करते हो वह सब काम जिस मेमोरी में होता है वही होता है इसलिए बोलते हैं कि राम ज्यादा हुआ तो उतना ज्यादा प्लीकेशन अपने मोबाइल में एक साथ चला सकते सकते हो
रैम क्या करता है जब आप मूवी देखने देखते हो या फिर गाना सुनते हो या गाने या मूवी मेमोरी कार्ड में रहते हैं सीपीयू क्या होता है मूवी को मेमोरी कार्ड से निकालता है और रैम में मूवी को प्ले करता है जितना ज्यादा प्लीकेशन आप एक साथ चलाओगे उतना ही ज्यादा रैम इस्तेमाल होगा
और मोबाइल स्लो होगा या फिर हैंग होगा इसलिए जितना हो सके हमको फ्री रखिए या खाली हो जाती है जब बिजली चलने बंद हो जाती है मोबाइल के अंदर अच्छे से समझो आपका मोबाइल फोन बंद हो जाता है मतलब आप अगर चार से पांच एप्लीकेशन अपने मोबाइल में खोल रखे हो और आपका मोबाइल को बंद कर लेते देते हो और फिर से ऑन करते हो तो आप देखे देखे होंगे आपके सारे एप्लीकेशन बंद हो जाते हैं इसलिए इस मेमोरी को voltile memory अभी बोला जाता है आप जान ही के रैम क्या होता है आप जानोगे रैम के characteristics.
इसे रेंडम एक्सेस मेमोरी क्यों कहा जाता है
RAM में डाटा और निर्देश सेल में स्टोर रखता है प्रत्येक सेल कुछ रोज मैं कॉलम में मिलकर बना होता है जिसका अपना यूनिक एड्रेस होता है इसे एक्सएलपत भी कहते हैं सीपीयू इन सेल्स से अलग-अलग डाटा प्राप्त कर सकता है और वह भी बिना कोई सीक्वेंस के ही मतलब मतलब की राय में उपलब्ध डाटा को रेंडमाली एक्सेस किया जा सकता है इसकी इसी विशेषता के कारण इस मेमोरी का नाम रेंडम एक्सेस मेमोरी रखा गया है
राम के क्या-क्या विशेषताएं होते हैं
राम के बारे में तो जान ही गए लेकिन आप इसके प्रॉपर्टीज क्या-क्या है आपको यह भी जानना चाहिए चलिए जानते हैं
Ram Volatile memoty है
यह ज्यादा महंगी होती है दूसरे मेमोरी की तुलना में
इसकी स्पेस सिटी कम होती है सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में
स्पीड की बात की जाए तो यह सेकेंडरी मेमोरी से काफी हद तक स्पीड होती है
जब बिजली बंद हो जाता है या मेमोरी खाली हो जाती है
सारे प्रोग्राम एप्लीकेशन इंटरेक्शन इस मेमोरी में ही चलते हैं
इस मेमोरी को सीपीयू इस्तेमाल करता है
इसको कंप्यूटर की वर्किंग मेमोरी भी बोला जाता है
राम के प्रकार
अब मैं आपको बताऊंगा कि रैम कितने प्रकार के होते हैं और क्या-क्या होते हैं वैसे तो दो प्रकार के होते हैं
static ram
Dynamic ram
1 Static Ram क्या है
यह स्टैटिक शब्द से ही पता चल रहा है यह स्थिर है मतलब इसमें डाटा तब तक रहेगा जब तक इस में बिजली आती रहेगी इसको SRAM भी बोला जाता है यह चेक 6 ट्रांजिस्टर स्माल करता है और कोई भी कैपेसिटी नहीं ट्रांजिस्टर को लीकेज को रोकने के लिए पावर नहीं चाहिए तो पावर मतलब इलेक्ट्रिसिटी
इसको बार-बार रिफ्रेश करने की कोई जरूरत नहीं डांटा स्थिर रहता है यस राइम को डीएम से भी ज्यादा चिप चाहिए समान साइज का डाटा को स्टोर करने के लिए इसलिए यस राम को बनाने में पैसे अधिक लगते हैं डीएम की तुलना में इसलिए यस राम को कैच मेमोरी के हिसाब से इस्तेमाल होता है केस मेमोरी सबसे तेज है बाकी सब से
Characteristic of SRAM in Hindi
यह बहुत दिनों तक चलती है
इसको बार-बार रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं
काफी तेज है
इसको केश मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है
इसकी साइज ज्यादा है
यह दूसरों की अपेक्षा में मांगा है
ज्यादा पावर चाहिए
2 Dynamic Ram क्या है
इश्क d रैम भी बोला जाता है यह यस राम का पूरा विपरीत है इसको बार-बार रिफ्रेश करने की जरूरत है अगर डाटा को बरकरार रखना है तो यह केवल तभी संभव हो सकता है जब इस मेमोरी को एक रिपोर्ट रिफ्रेश
CIR CUIT के साथ जोड़ा जाए
अधिकांश समय इस DRAM को सिस्टम मेमोरी बनाने में इस्तेमाल होता है यह डी राम एक कैपिटल और एक ट्रांजिस्टर से बना है
Characteristics of dram in Hindi
यह बहुत कम दिनों तक चलती है
इसको बार-बार फ्रेश करने की जरूरत है
काफी धीमी है
इसको कैच मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है
इसकी साइज कम है
सस्ती है दूसरों की अपेक्षा में
कम पावर चाहिए
ज्यादा रैम होने से क्या फायदा होते हैं
सोचिए कि आपका कंप्यूटर एक फर्नीचर की दुकान है
यहां पर सीपीयू कोर 1 कारपेंटर है इस हिसाब से एक dual-core सीपीयू में हूं दो कारपेंटर एक साथ काम कर रहे होते हैं वही एक क्वॉड कोर सीपीयू में चार कारपेंटर और ऐसे ही आगे भी तो जितनी ज्यादा कोर उतनी बढ़िया आपके लिए
यहां पर राम को आप कार्य स्थान समझ सकते हैं जिसमें वर्क बेंचेज टेबल और दूसरे कार्य करने की जगह उपलब्ध है इसलिए जितनी ज्यादा रैम होगी उतनी ही ज्यादा कार्यस्थान भी उपलब्ध होगा काम करने के लिए कारपेंटर सीपीयू कोर्स को इससे वह उतनी ही तेजी से अपना काम भी कर सकते हैं
वही हार्ड ड्राइव को आप स्टोरेज एरिया समझ सकते हैं जहां भी सभी औजारों को रखा गया होता है जब तक कि उनकी जरूरत ना हो कारपेंटर के द्वारा
वही एक बड़े वर्क एरिया ज्यादा रैम के होने से वहां पर काम कर रहे कारपेंटर को कम भी भागदौड़ करनी पड़ती है अपने औजारों को लाने ले जाने में जिससे उनकी ओवरल स्पीड ज्यादा होती है काम करने की
यहां से आपको यह मालूम पड़ ही गया होगा कि कैसे ज्यादा रैम के होने से कार्य करने की क्षमता और स्पीड दोनों में तेजी आती है इसलिए ज्यादा रहने के अपने ही एडवांटेज होते हैं जो कि कंप्यूटर के परफॉर्मेंस में नजर आता है
क्या फोन के रैम और पीसी केरल में कोई अंतर होता है
ज्यादातर मोबाइल प्रोसेसर में एल पी डी डी आर के इस्तेमाल होता है वही कंप्यूटर में पी सी डी डी आर का इस्तेमाल होता है
LPDDR FULL FORM - Low power double data synchronous ram वहीं पर
PCDDR FULL FORM - Standard double data synchronous ram
यह दोनों ही रैम एक दूसरे से पावर में ही अलग होते हैं मोबाइल रैम को ज्यादा पावर सेव करने के लिए डिजाइन किया गया होता है वही पीसी गेम को परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया होता है
ज्यादातर मोबाइल प्रोसेसर को ए आर एम अर्चित टीचर का इस्तेमाल कर डिजाइन किया गया होता है वही पीसी राम को Intels x 86 archiectire के हिसाब से बनाया गया होता है
मोबाइल प्रोसेसर को मुख्य रूप से परफॉर्मेंस और पावर के बीच में एक बैलेंस बनाने के लिए बनाया गया होता है पीसी राम की तुलना में
अगर अभी भी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और हमारे
Blog को जरूर Subscribe करें Thanks .
Aap bahut achhi tarah se post me bataye hai
जवाब देंहटाएंVery good sir